बिहार में लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच ट्वीट जंग बदस्तूर जारी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिये लालू पर लगातार तीसरे दिन आज फिर प्रहार करते हुए कहा, ‘भ्रष्टाचार शिष्टाचार है। उसके खिलाफ कार्रवाई अनाचार है ?’
कल किया था ये ट्वीट
नीतीश ने कल ट्वीट किया था 'जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता, सबसे बड़ी देशभक्ति है।’ गत 27 फरवरी को लालू द्वारा अपने सुरक्षा कवर जेड + श्रेणी से घटाकर "जेड" श्रेणी किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनपर की गयी टिप्पणी को लेकर लालू पर प्रहार करते हुए कल नीतीश ने कहा था 'राज्य सरकार द्वारा जेड+ और एसएसजी की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार से एनएसजी और सीआरपीएक के सैंकड़ों सुरक्षाकर्मियों की उपलब्धता के जरिए लोगों पर रौब गांठने की मानसिकता और साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है।
हट चुकी है सुरक्षा
उल्लेखनीय है कि लालू न