
एयरपोर्ट की तरह हाईटेक होगा सीवान का रेलवे स्टेशन, सुरक्षा बढ़ेगी, मिलेंगी ये सुविधाएं
सीवान का रेलवे स्टेशन अब पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा। जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था आने वाले दिनों में एयरपोर्ट की तरह ही हाईटेक हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक जंक्शन के सरकुलेटिग एरिया स्थित प्रवेश द्वार पर अंडर व्हीकल सिक्योरिटी स्कैनिग सिस्टम बहुत जल्द लगाया जाएगा। इसके लगने से यात्रियों के लगेज ही नहीं बल्कि उनकी गाड़ी को भी सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ेगा।
जंक्शन पर कोई भी यात्री या वाहन बिना सुरक्षा जांच के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगा। जंक्शन के अंदर प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए अब सिर्फ एक ही गेट रहेगा। अन्य गेट को बंद कर दिया जाएगा। जंक्शन पर 43 सीसी कैमरा लगाया गया है, जो पर्याप्त नहीं है। स्टेशन सुरक्षा के लिए अतिरिक्त 18 नए कैमरे लगाने की आवश्यकता है, जिससे की पूरे स्टेशन एरिया को कवर किया जा सकेगा। कुल 18 कैमरों की कुल कीमत 10.25 लाख रुपए है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म प्रवेश गेट के