
SOG टीम देवरिया को मिली बड़ी सफलता, गोपालगंज का कुख्यात गिरफ्तार
रिपोर्ट— राजेश तिवारी
देवरिया के एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, गोपालगंज के नया गांव निवासी राजन शाह को गिरफ्तार किया गया है। राजन शाह के पास से तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इसके अलावा लूटी गयी बाइक और मोबाईल फोन भी बरामद हो गया है। आरोपी ने बताया कि 4 सितंबर को ग्राम रहीमपुर के पास से कट्टे के बल पर मोटरसाईकिल, मोबाईल लूट लिये गये थे। आरोपी पर सीवान में मुकदमा दर्ज है और वह जेल की हवा खा चुके हैं.
बरामदगी का विवरणः-
01.एक अदद लूट की मोटरसाईकिल UP 52 BE 2667
02.लूट की एक मोबाईल फोन,
03.एक अदद देशी तमंचा एवं एक अदद कारतूस।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01.राजन शाह पुत्र बलिराम शाह निवासी-नया गाॅव थाना हथुवाॅ जनपद गोपालगंज (बिहार)।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01.निरीक्षक गिरिजेश तिवारी प्रभारी एसओजी टीम देवरिया,
02.उ0नि0 अनिल कुमार यादव एसओजी ट