
कोरोना के बीच सीवान समेत बिहारभर में कल से खुलेंगे स्कूल, जानिए क्या है नया नियम
कोरोना का दौर अभी बरकरार है। इस बीच, बिहार में सोमवार से सभी 9वीं से 12 वीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। कोरोना प्रोटोकॉल व सरकार के गाइड लाइन के अनुसार ही स्कूल का संचालन होगा।
नए नियमों के मुताबिक एक दिन में सिर्फ 50 फीसद बच्चों की उपस्थिति होगी। हालांकि, शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होगी। पठन-पाठन से लेकर परिवहन तक में सभी नियमों का पालन करना होगा। सरकार के निर्देशों का अनुपालन सख्ती से कराया जाएगा। सभी स्कूल पर विभाग के अधिकारियों की कड़ी निगरानी होगी।
सीवान की क्या है तैयारी: सीवान जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतीउर रहमान ने बताया कि 2 जनवरी को बैठक कर सभी स्कूल-कोचिग संचालकों को सरकार से जारी निर्देशों से अवगत करा दिया गया था। स्कूल खोलने के पूर्व क्लास रूम से लेकर प्रयोगशाला तक को सैनिटाइज कराने का आदेश दिया गया था। स्कूल आने वाले छात्रों को थर्मल स्क्रीनिग से गुजरना होगा। सभी छात्रों