बिहार में बहार है, लेकिन अपराधियों का। हर दिन हत्या, गोलीबारी की घटनाएं सुनने को मिल रही हैं। 13 जनवरी यानी बुधवार की शाम सीवान में सदर अस्पताल के ठीक सामने सद्भावना मेडिकल स्टोर पर अपराधियों ने गोली चलाई। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने सामने से गोली चलाई। वहीं, दुकानदार बाल-बाल बच गए। ये तो हुई सीवान की बात। अब जान लीजिए गोपालगंज का हाल।
गोपालगंज में दबंगों को 10 धुर जमीन नहीं दी तो दवा दुकानदार भाइयों की जान पर ही बन आई। दबंगों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर घायल कर दिया। घटना नगर थाना के दरगाह रोड वार्ड नम्बर 25 की है। घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान दरगाह रोड निवासी तहुवर हुसैन के पुत्र सोहराब आलम और कलामुद्दीन आलम के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई। बता दें कि सोहराब और कलामुद्दीन आलम की दरगाह रोड में राजा मेडिकल हॉल के नाम से दवा दुकान है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।