बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अगुवाई वाला हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यानी हम पश्चिम बंगाल में 26 विधानसभा सीटों पर किस्मत आजमाएगी। हम की तरफ से नव नियुक्त पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने कहा है कि बंगाल में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में पार्टी 26 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने साफ किया कि बिहार में हम गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन बंगाल में ऐसा कोई गठबंधन नहीं है. इसके बावजूद एनडीए के सहयोगी दलों से बातचीत की जा सकती है।