मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के रवैये पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अच्छी चीजों की इज्जत कम है। मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के अफसरों को उन्होंने परामर्श दिया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अगर कोई आपके काम को गलत ढंग से पेश करे तो उसका जबाव दें। अपने कार्यों की तस्वीर नियमित रूप से डालें। हम काउंटर करने की बात नहीं कर रहे। पर आजकल यह दिख रहा कि जो काम नहीं होता है वह लोगों के घर.घर पहुंच रहा।
कोरोना काल में हमलोगों के खिलाफ सोशल मीडिया में उल्टा-पुल्टा दुष्प्रचार हुआ। बहुत लोग हमारी आलोचना कर रहे थे। सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे खिलाफ मे बहुत बातें आयीं। आज बिहार में जिस तरह से कोविड संक्रमण कम करने पर काम हुआ उसे पुरस्कार मिल रहा है। देश में प्रति दस लाख की आबादी पर जितनी कोरोना जांच हो रही उससे 19 हजार अधिक जांच बिहार में हो रही है। इसे सोशल मीडिया पर कोई चला रहा है क्या?