उत्तर प्रदेश के देवरिया डिपो से बिहार की बस सेवा एक बार फिर बंद कर दी गयी है। जानकारी के मुताबिक दबंगों ने बस में सवारी न बैठाने देने व चालक तथा परिचालक से मारपीट करने की घटना के चलते देवरिया डिपो प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। साथ ही देवरिया डिपो ने बिहार सरकार को पत्र लिखकर इसकी जानकारी भी दे दी है। बताते चलें कि अंतरप्रांतीय बस सेवा के तहत कई सालों से उत्तर प्रदेश के देवरिया डिपो से बिहार में हर दिन तीन बसें चलायी जाती थी।
इसमें एक बस सीवान, एक छपरा तो तीसरी बस राजधानी पटना के लिए चलती थी। हर दिन इन बसों से हजारों रुपये का राजस्व भी देवरिया डिपो को मिलता था। इसकेसाथ ही बिहार से यूपी प्रांत में जाने वाले लोगों को आसानी से अपने मंजिल तक पहुंचने में सहूलियत मिलती थी। बीते वर्ष मार्च माह में कोरोना के चलते इस बस सेवा को बंद कर दिया गया।
कुछ माह पहले ही बस सेवा पुनः शुरू की गयी थी लेकिन नवंबर माह में दबंगों के चलते इस बस सेवा पर देवरिया डिपो द्वारा विराम लगा दिया गया। समझौता के बाद पुनः दिसंबर महीने के प्रथम सप्ताह में बस तो चालू की गयी लेकिन फिर दबंगों के कारण रोक दी गयी है।