
छपरा में लेडीज कॉन्स्टेबल को महिलाओं ने पीटा:शराब जब्त करने गई पुलिस टीम पर महिलाओं का हमला
छपरा में शराब जब्त करने गई लेडीज कांस्टेबल को महिलाओं ने इतना धुना कि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। कांस्टेबल के सिर में काफी चोट आई है जबकि इस घटना में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हैं। शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस की टीम शराब बरामद करने पहुंची तो स्थानीय महिलाओं ने पहले उन्हें घेरा फिर जमकर पिटाई कर दी। घटना उत्तरी दहियावां टोला की है। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में घंटों बवाल चला और पत्थरबाजी भी हुई।
क्या था मामला: उत्तरी दहियावां टोला में शराब का कारोबार कई वर्षों से चल रहा है। दर्जनों बार छापेमारी हुई। दो दर्जन से अधिक शराबी जेल जा चुके हैं लेकिन अभी भी कारोबार जारी है। शुक्रवार को स्थानीय टाउन थाना की पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची। इस दौरान मोहल्ले की महिलाएं इकट्ठी हो गई और लेडीज कांस्टेबल को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच घंटों बवाल