सीवान जिले में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है जिला प्रशासन अपनी तैयारी पूरी करता जा रहा है। बिहार और यूपी के बॉर्डर पर स्थित सिवान के गुठनी प्रखंड स्थित श्रीकलपुर चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है। चुनाव को निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने बॉर्डर से आने जाने वालों की हर गतिविधि की निगरानी करने के लिए सीसी कैमरे लगवाने शुरू कर दिए हैं ताकि हर संदिग्ध वाहन की जांच के दौरान कैमरे से वरीय अधिकारी भी पूरी तत्परता से नजर रखें। कैमरा लगने से अब आए दिनों हो रही आपराधिक घटनाओं में कमी आने की संभावना भी है।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर हो रहे दुष्प्रचार का जवाब चुनाव आयोग व जिला प्रशासन की वेबसाइट पर जारी फैक्ट चेक के लिंक से दिया जाएगा। इससे कोई भी मतदाता किसी भी खबर या पोस्ट की सच्चाई चुनाव आयोग अथवा जिला प्रशासन के फैक्ट चेक के लिंक पर जाकर पता कर सकेगा। भ्रामक खबरों का त्वरित रूप से किया जाएगा खंडन। इस व्यवस्था के बाद राजनीतिक दलों व उनके समर्थकों के लिए किसी भी प्रत्याशी के संबंध में भ्रामक व्यक्तिगत पहचान, जानकारी या आरोप लगाना कठिन हो जाएगा।