
सीवान: आपराधिक छवि के लोगों की DM के सामने हो रही पेशी, जानिए वजह
सीवान में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराने में बाधा उत्पन्न करने वालों की पेशी मंगलवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय की कोर्ट में हुई। यहां डीएम ने मजिस्ट्रेट के रूप में सभी लोगों की बातों को सुना । कोर्ट में पेशी के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न थानों के ऐसे लोग पहुंचे थे जिन पर विभिन्न घटनाओं को लेकर आपराधिक मामले दर्ज हैं और उनकी मौजूदगी से जिले में निष्पक्ष चुनाव बाधित हो सकता है। पेशी के दौरान सभी लोगों ने अपनी अपनी बातों को एक एक कर मजिस्ट्रेट के समक्ष रखा। हालांकि जिलाधिकारी सह मजिस्ट्रेट की अदालत में अभी ऐसे लोगों की पेशी नामांकन के पूर्व तक होती रहेगी।
दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक एसपी कार्यालय से करीब 130 लोगों की सूची भेजी गई है जिन पर एसपी ने सीसीए के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की है। ऐसे में अब सीसीए की कार्रवाई पेशी के बाद जल्द ही जिलाधिकारी के