
सीवान से डॉक्टर देवेंद्र शर्मा गिरफ्तार, किडनी रैकेट का था सरगना
बिहार के सीवान जिले से बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी) की डिग्री लेने वाला डॉक्टर देवेंद्र शर्मा गिरफ्तार हो गया है. डॉक्टर देवेंद्र शर्मा को किडनी रैकेट का सरगना कहा जाता है और उस पर कई दर्जन हत्याओं का मुकदमा है। 62 वर्षीय देवेंद्र शर्मा मूल रूप से अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव का रहने वाला है।
शातिर अपराधी है देवेंद्र शर्मा
गुरुग्राम किडनी कांड में शामिल अलीगढ़ के डॉ देवेंद्र शर्मा को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। डॉ शर्मा पर साल 2002 से 2004 के बीच दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में 100 से अधिक टैक्सी चालकों की हत्या करने का आरोप है। बताया जाता है कि काम को अंजाम देने के बाद डॉ शर्मा अलीगढ़ मंडल के जिला कासगंज के हजारा कैनाल में शवों को फेंक देता था। चिकित्सक की इस हरकत से पत्नी और बच्चे परेशान होकर उसे साल 2004 में ही छोड़ कर अलग हो गये थे।