
अलविदा 2019: सीवान को मिली पहली महिला सांसद, पहली बार अमित शाह ने मांगे वोट
साल 2019 खत्म होने में अब चंद घंटे का समय बचा है। इस साल देश समेत दुनियाभर की सियासत में कई बड़े बदलाव हुए। वहीं इससे सीवान भी अछुता नहीं रहा। सीवान जिले के लोकसभा चुनाव के नतीजों में कविता सिंह के तौर पर पहली महिला सांसद बनीं। वहीं पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब लगातार तीसरी बार हार गईं। लोकसभा चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार कविता सिंह को 447171 वोट मिले जबकि राजद उम्मीदवार हीना शहाब को 330363 लाख वोट मिले। यानी कुल 1,16, 808 लाख वोट से कविता सिंह को जीत मिली।
पहली बार अमित शाह ने मांगे थे वोट
इस बार के लोकसभा चुनाव में विकास के मुद्दे को ही आगे रखकर दोनों पार्टियों ने जनता से वोट मांगा था। भले ही पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने नहीं आए लेकिन पहली बार सीवान की धरती पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे। BJP अध्यक्ष के अलावा कविता