
उपेंद्र कुशवाहा: आमरण अनशन से ICU में जाने और जूस पीने तक का सफर
रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा का चल रहा अनशन पांचवें दिन टूट गया। दरअसल, केन्द्रीय विद्यालय के मसले पर उपेंद्र कुशवाहा आमरण अनशन पर थे लेकिन हालत खराब होने की वजह से उन्हें जूस पिला कर अनशन तुड़वाया गया। जानकारी के मुताबिक महागठबंधन और वामदल के नेताओं ने शनिवार को एक साथ पीएमसीएच जाकर कुशवाहा को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मुताबिक यह अनशन तो ट्रेलर था, पूरी फिल्म अभी बाकी है। कुशवाहा के स्वस्थ होते ही आगे नये और बड़े आंदोलन की तैयारी होगी। पूरा महागठबंधन और वामदल उपेन्द्र कुशवाहा के साथ है।
विपक्षी नेताओं ने क्या कहा
पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव ने भी कहा कि नई सरकार केन्द्रीय विद्यालय खुलवाएगी। कांग्रेस के अखिलेश सिंह और हम के जीतनराम मांझी ने कहा कि अगले चुनाव में इस सरकार को हर हाल में हटाने की साझी रणनीति बनेगी। नेताओं ने कुशवाहा के समर्थन