
सीवान में वकीलों में बढ़ी असुरक्षा की भावना, प्रशासन के खिलाफ आंदोलन
लोगों को न्याय की इंसाफ दिलाने वाले वकील सीवान में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सीवान के वकीलों में प्रशासन को लेकर गुस्सा है। दरअसल, बीते दिनों शहर के अधिवक्ता आशुतोष रंजन दूबे पर विनय कुमार पांडे नामक शख्स ने जानलेवा हमला किया। इस हमले में आशुतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद जिला अधिवक्ता संघ ने न्यायिक कार्य से गुरुवार को अलग रखा। संघ ने अपनी सभागार में आपात आमसभा कर घटना के आरोपित मुखिया पति विनय कुमार पांडे को गिरफ्तार करने का मांग पुलिस प्रशासन से किया। इस घटना से मर्माहत अधिवक्ता आक्रोशित थे।
इस वजह से गुरुवार को व्यवहार न्यायालय का कार्य पूरी तरह ठप रहा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने भी अधिवक्ताओं से कहा कि वैसे अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिये अगर आपका प्रस्ताव मेरे पास आता है तो एसपी से शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए कहुंगा।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक आशु