
बिहार में कारोबारियों को सुरक्षा देगी नीतीश सरकार!
बीते कुछ दिनों से बिहार में लगातार कारोबारियों की हत्या की खबरें आ रही हैं। इन खबरों के बीच अब नीतीश सरकार ने कारोबारियों को सुरक्षा देने के लिए अहम फैसला लिया है। दरअसल, बिहार सरकार ने औद्योगिक सुरक्षा बटालियन का गठन करने का एलान किया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक कार्यक्रम में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर बिहार में जल्द सीआईएसएफ की तर्ज पर औद्योगिक सुरक्षा बल के गठन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो उद्योगपति व्यक्तिगत सुरक्षा चाहते हैं, उसके लिए आईजी (सुरक्षा) की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी गयी है, जो तमाम चीजों का आकलन करके ही सुरक्षा देती है। यह कमेटी इस बात की जांच करेगी कि किसे सुरक्षा दी जाये, किसे नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल (बीआईएसएफ) के दो बटालियन का गठन बेगूसराय और डुमरांव में किया जायेगा. इसके लिए पद स्वीकृत कर दिये गये हैं। चयन पर्षद