
तेजप्रताप के तलाक मामले की पहली सुनवाई आज, वापस ले सकते हैं अर्जी
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तलाक की अर्जी पर आज यानी गुरुवार को सुनवाई होनी है। पटना के फैमिली कोर्ट में दायर इस मामले की सुनवाई के दौरान तेज प्रताप यादव के रहने की भी संभावना है। वहीं मीडिया में यह भी खबर चल रही है कि तेजप्रताप अपनी अर्जी को वापस ले सकते हैं।
पिछले 27 दिनों से पटना के बाहर रह रहे तेज प्रताप मुकदमे की सुनवाई के लिए वृंदावन से दिल्ली होकर पटना पहुंच सकते हैं। दूसरी तरफ, ऐश्वर्या और उनके माता-पिता ने फिलहाल तक इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। आज कोर्ट में इस मामले की पहली सुनवाई है, इसलिए उम्मीद कम है कि ऐश्वर्या के परिवार का कोई कोर्ट में आएगा।
दोहे के जरिए किया था दर्द बयां
तेज प्रताप ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर दोहे के जरिए अपने मन की स्थिति बताई थी. उन्होंने 23 नवंबर को सोशल मीडिया पर रहीम के दोहे की एक पंक्ति