
राजदेव रंजन हत्याकांड में भी बढ़ सकती है शहाबुद्दीन की मुश्किलें
सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है और उनकी आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा है। अब पत्रकार राजदेव रंजन मामले में भी शहाबुद्दीन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, राजदेव रंजन हत्याकांड में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन समेत आठ आरोपितों पर आरोप गठन के लिए 16 नवंबर को सुनवाई होगी। यह आदेश बुधवार को केस की सुनवाई के दौरान एडीजे नौ वीरेंद्र कुमार ने दिया।
सीबीआई की ओर से कोर्ट को एक अर्जी सौंपी गई
सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से कोर्ट को एक अर्जी सौंपी गई। इसमें कहा कि सीबीआई के लोक अभियोजक किसी कारणवश दूसरे राज्य में हैं। इसलिए बुधवार को वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके। इस दौरान पूर्व सांसद के अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह व लड्डन मियां के अधिवक्ता शरद कुमार सिन्हा मौजूद थे। आरोप गठन के बाद आरोपितों पर ट्रायल चलाये जाने का रास्ता साफ हो