
बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन की यूएन ने क्यों की तारीफ
मधुबनी पेन्टिंग से सज-धजकर जब बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन निकली तो देखने वाले देखते ही रह गए वहीं इसमें यात्रा करने वाले भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। अब इस तरह की पहल को संयुक्त राष्ट्र ने खूब सराहा है। यूएन ने ट्वीट कर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोचों पर मिथिला आर्ट की चित्रकारी के लिए भारतीय रेलवे और ट्रेनों में मधुबनी आर्ट बनाने वालों की जमकर तारीफ की है।
बता दें कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के 9 कोचों पर मधुबनी पेंटिंग की चित्रकारी उकेरी गई है और इन कोचों की सुंदरता देखते ही बनती है। बिहार की संस्कृति को समेटे दरभंगा से चलकर नौ डिब्बों के साथ यह ट्रेन जब शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंची तो हर कोई इसकी खूबसूरती निहारने लगा। वहां मौजूद यात्रियों में इसे लेकर खास आकर्षण देखने को मिला।
यूएन ने की है जमकर सराहना
यूएन ने एक ट्वीट में कहा- ये भारती