
सीवान : बीमार रुस्तम खां की बेहोशी की क्या है वजह
सीवान के जेल में मंगलवार को अफरातफरी जैसा माहौल रहा। दरअसल, चर्चित चंद्रशेखर हत्याकांड के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कुख्यात रुस्तम खां जेल परिसर में बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। यहां उसका इलाज चल रहा है। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि रुस्तम कई बीमारी से ग्रस्त है जिसका इलाज चल रहा है। हालांकि अब तक स्पष्ट रुप से कुछ नहीं कहा गया है।
बता दें कि रुस्तम खान पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लगभग 16 वर्षों से जेल में बंद है।रुस्तम चर्चित छात्र नेता चंद्रशेखर हत्याकांड में सजा मिलने के बाद जेल में बंद है। इस मामले में ध्रुव जायसवाल, ¨मटू खां उर्फ शेख मुन्ना और इलियास वारसी को आजीवन कारावास का सजा सुनाई थी। उधर रुस्तम खान ने बताया कि मेरे विरुद्ध दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हुए थे जिसमें अधिकांश मामले में न्यायालय ने मुझे बरी कर दिया है। इस कांड में भी म