
भागलपुर हिंसा : लंबे इंतजार के बाद अरिजीत का आत्मसर्मपण
आखिरकार भागलपुर दंगा मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत ने लंबे इंतजार के बाद पटना में सरेंडर कर दिया है। हालांकि अरिजीत ने साफ किया कि एफआईआर पूरी तरह से फेक है। इसको लेकर हम हाईकोर्ट जाएंगे।
इससे पहले अरिजीत के भागलपुर दंगा मामले में अग्रिम जमानत के लिये दायर याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। शाश्वत पर आरोप है कि 17 मार्च को उसने बिना जिला प्रशासन की अनुमति के जुलूस निकाला था, जिसके कारण वहां पर सांप्रदायिक दंगे हुए।
शाश्वत की याचिका पर कुमुद रंजन सिंह की कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कोर्ट से कहा कि शाश्वत के कारण पूरे बिहार राज्य को सांप्रदायिक हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कहा कि भागलपुर की हिंसा राज्य के कई जिलों में पहुंच गई है।
शाश्वत की जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसे कोर्ट के सामने सरेंडर करने के अलावा कोई दूसरा च